Opening Hours

  • Monday09am - 05pm
  • Tuesday09am - 05pm
  • Wednesday09am - 05pm
  • Thrusday09am - 05pm
  • Friday09am - 05pm
  • Saturday-SundayClosed
ABOUT राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

विद्यालय की स्थापना :- राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा !! शिक्षा के क्षेत्र में जब खटीमा क्षेत्र का मध्यमवर्ग पिछड़ा प्रतीत हो रहा था तब नगर के प्रबुद्ध जनों ने विचार किया कि एक ऐसा शिक्षण संस्थान स्थापित किया जाए जो मध्य वर्ग एवं सामान्य आर्थिक वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान कर सकें। इसी विचार को लेकर विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबंधित भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड द्वारा संचालित राम कुमारी अगरवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रूपी जो पौधा आज से लगभग 25 वर्ष पूर्व घोषित किया गया था। आज एक विशाल वटवृक्ष के समान हम सबके समक्ष है। दिनांक 2 अगस्त 1993 को श्री शिवकुमार जी (रुद्रपुर) की अध्यक्षता में विद्यालय की प्रथम संस्थापक प्रबंध समिति का विधिवत गठन हुआ जिसमें स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल अरोड़ा जी (अध्यक्ष), श्री जगदीश शरण अग्रवाल (उपाध्यक्ष), स्व0 महेश चंद्र अग्रवाल (प्रबंधक), श्री जगदीश चंद्र पांडे (प्रबंधक), श्री दिनेश चंद्र अग्रवाल जी (कोषाध्यक्ष), श्री सतपाल त्यागी, श्री संजीव बत्रा, श्री राम बहादुर रस्तोगी, श्री सुधीर अग्रवाल जी, श्री दान सिंह रावत एवं श्री के0 वी0 अग्रवाल (सदस्य) चुने गए। श्री प्रकाश चंद्र जोशी प्रधानाचार्य नियुक्त किए गए। सीमित आर्थिक संसाधनों की उपलब्धता से विद्यालय निर्माण जैसे कठिन कार्य को संस्थापक प्रबंध समिति शकुंतला शर्मा सरस्वती शिशु मंदिर, ईस्टर इंप्लाइज यूनियन, नगर के संभ्रांत व्यवसायों, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों ने सराहनीय योगदान प्रदान करते हुए अत्यंत सरल बना दिया। कालांतर में वर्ष 1996 में विद्यालय को जूनियर स्तर की मान्यता उत्तर प्रदेश शासन (वर्तमान उत्तराखंड) द्वारा प्रदान की गई। क्षेत्र की शैक्षिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रबंध तंत्र ने विद्यालय को उच्चीकृत करने का विचार किया तथा वर्ष 1997 में कक्षा 9 की कक्षाएं प्रारंभ हुई और 1999 में विद्यालय को शासन द्वारा हाईस्कूल वैज्ञानिक वर्ग की मान्यता प्राप्त हो गई। हाईस्कूल स्तर तक विद्यालय के सुस्थापित हो जाने के उपरांत पुनः प्रबंध समिति ने विचार किया कि खटीमा नगर की बढ़ती हुई जनसंख्या तथा हिंदी माध्यम से 12वीं उत्तीर्ण तक की शिक्षा के सीमित विकल्प उपलब्ध है तथा निर्णय किया गया कि विद्यालय को इंटरमीडिएट स्तर में उच्चीकृत किया जाए अतः 2009 में इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की मान्यता प्राप्त हो गई। समय-समय पर प्रबंध समितियों के दिशा निर्देश, आचार्यों के अथक परिश्रम एवं अभिभावकों के सहयोग से आज विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान प्राप्त है। वर्तमान में विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक 631 भैया-बहिन 20 आचार्य गण एवं 6 अन्य सहयोगी वर्ग शिक्षा की अलख जगा रहे हैं, अनेक भैया-बहिन विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान प्राप्त कर रहे हैं जिससे कि संस्था अपने को गौरवान्वित कर रही है।

20

वर्षों का शैक्षणिक अनुभव

bg-image
OUR EVENTS

Our Upcoming Events

राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

Video Gallery

राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

Photo Gallery

राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

What Parents Says

testimonial-img
रोहित कुमार
विद्या भारती विद्यालय ना सिर्फ विद्या अर्जन का बेहतरीन स्थान है बल्कि इसके साथ साथ भारतीय संस्कृति की शिक्षा एवं संस्कार भी बच्चों में गढ़े जाते हैं।
testimonial-img
Pankaj Singh
On the other hand, we denounce with righteous indig- nation and dislike men who are so beguiled and de- moralized by the charms of pleasure of the moment, so blinded by desire, that they cannot foresee the pain and trouble
testimonial-img
Salil Trivedi
On the other hand, we denounce with righteous indig- nation and dislike men who are so beguiled and de- moralized by the charms of pleasure of the moment, so blinded by desire, that they cannot foresee the pain and trouble
testimonial-img
Sanjay Bhatt
On the other hand, we denounce with righteous indig- nation and dislike men who are so beguiled and de- moralized by the charms of pleasure of the moment, so blinded by desire, that they cannot foresee the pain and trouble
राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

Our Specility

राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा

Important Websites

RTE Portal Uttarakhand
client 2
client 3
client 4

Rating

9090/ 100000